वेयर हाऊस गोदाम के चौकीदारों द्वारा नशीली वस्तु खिलाकर गोदाम में रखी गेहूं की बोरियों पर पानी डालकर घपलेबाजी


डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय चौटाला रोड स्थित वेयर हाऊस गोदाम में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों को बीती देर सायं वेयर हाऊस गोदाम के चौकीदारों द्वारा नशीली वस्तु खिलाकर गोदाम में रखी गेहूं की बोरियों पर पानी डालकर घपलेबाजी करने का मामला प्रकाश में आया है। ड्यूटी पर तैनात गांव गंगा के निवासी होमगार्ड जवान इन्द्राज पुत्र वेद प्रकाश ने बताया कि बीते दिवस उसके साथ अशोक कुमार की ड्यूटी सायं 5 से रात्रि 1 बजे तक ड्यूटी थी तथा उसके पश्चात रात्रि 1 बजे से प्रात: 9 बजे तक बन्टी व राजू ड्यूटी पर रहते हैं तथा इसके चलते वह सायं में ही आकर वहीं सो जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ वेयर हाऊस का चौकीदार भी रहता है तथा कल रात्रि लगभग साढ़े 7 बजे चौकीदार नरेश कुमार व मोहन लाल आए तथा उन्होंने हम चारों को एक लिफाफे में से भुजिया खाने को दिया। जिसे खाते ही कुछ ही देर में हम पर बेहोशी छाने लगी तथा हम सभी निढाल होकर सो गए तथा हमें एक-डेढ़ घन्टे के बाद होश आया तो हमने देखा कि दोनों चौंकीदार गोदाम ईंचार्ज के साथ पानी की मोटर द्वारा गेहूं की बोरियों से तिरपाल हटाकर बोरियों पर पानी डाल रहे हैं।
जब उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने उन्हें अपना मुंह बन्द रखने के लिए पैसों का लालच दिया। परन्तु हमने अपना कत्र्तव्य निभाते हुए इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को दे दी। थाना शहर से आज प्रात: सबईंसपैक्टर कृष्ण लाल व एएसआई सतनारायण अपने पूरे दलबल के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे तो होमगार्ड जवानों ने आरोप लगाते हुए उन्हें बताया कि वेयर हाऊस गोदाम में पड़ी गेहूं की बोरियों पर पानी डालकर गेंहू का वजन बढ़ा दिया जाता है तथा फिर घपले को अन्जाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तो कई बड़े घपले सामने आ सकते हैं। वहां पहुंचे वेयर हाऊस के अधिकारी भी कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इससे साफ जाहिर होता है कि वे भी इस गोरखधन्धे में संलिप्त हैं। इस बारे में जांच अधिकारी कृष्ण कुमार से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे अभी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

मौजगढ़ में दो पक्षों में हुए लड़ाई-झगड़े में महिला सहित दो लोगों के घायल

डबवाली (सुखपाल)- उपमण्डल के गांव मौजगढ़ में दो पक्षों में हुए लड़ाई-झगड़े में महिला सहित दो लोगों के घायल होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी अनुसार घायल महिला बिमला देवी पत्नी सुभाष चन्द निवासी गांव मौजगढ़ ने बताया कि मेरे पति घर के सामने खड़े थे तथा हमारे पड़ोस में रहने वाला अजैब सिंह पुत्र मेजर सिंह नशे धुत्त आया तथा मेरे पति से नशे की पूॢत के लिए पैसों की मांग करने लगा। मेरे विरोध करने पर वह गाली-गलौच व तकरार करने लगा तथा तकरारबाजी में उसने वहां पर पड़ी ईंट मेरे सिर पर दे मारी तथा कुछ समय पश्चात उसके भाई वीरा सिंह व रूपा ङ्क्षसह हमारे घर के सामने पहुंच गए तथा उन्होंने भी मुझे पीट कर घायल कर दिया तथा मेरे कानों में पहनी हुई सोने की बालियां छीन ली। उन्होंने बताया कि शोर सुन कर मेरा बेटा व परिजन घर के बाहर आए तब तक वह उन्हें घायल करके फरार हो चुके थे। उधर दूसरे पक्ष के घायल अजैब सिंह ने बिमला देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनके परिवार में बहुत दखलान्दाजी करती है तथा कल बीते दिवस इनके पति सुभाष चन्द द्वारा मेरी पत्नी को कुछ रूपये देकर मायके भेज दिया। जब मैंने इस बारे में पूछा तो बिमला देवी, हन्स राज व इनके बेटे राजन ने मुझसे मारपीट की तथा वहां पर पड़े पत्थर से मेरा सिर फोड़ दिया। झगड़े का शोर सुनकर उनके दोनों भाई वीरा सिंह व रूपा सिंह भी वहां पहुंच गए तथा उन्होंने मुझे इनसे छुड़ाया तथा उपचार हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले की सूचना थाना सदर को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नेहरू सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के तीन छात्रों राष्ट्रीय छात्रवृति के लिए चयनित किया गया

डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय नेहरू सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के तीन छात्रों ङ्क्षप्रस गर्ग, सुरेश कुमार व रोहित कुमार एवं चार छात्राओं अमिता रानी, सुरभी, शिल्पा तनेजा व हरविन्द्र जिन्होंने 10+2 की परीक्षा में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए थे। उन्हें राष्ट्रीय छात्रवृति के लिए चयनित किया गया है। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य हरि प्रकाश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय छात्रवृति योजना के अन्तर्गत मानव संसाधन विकास मन्त्रालय द्वारा छात्रवृति दी जाऐगी। स्कूल के मेधावी छात्र – छात्राओं, अभिभावकों व स्कूल स्टॉफ को बधाई देते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत स्नातक स्तर तक की आगामी पढ़ाई के लिए 10,000 रूपये प्रतिवर्ष एवं स्नातकोतर स्तर हेतु 20,000 रूपये प्रतिवर्ष प्रदान किए जाऐंगे।

सड़क हादसे में मोटरसाईकिल सवार तीन युवक घायल

डबवाली(सुखपाल) – डबवाली-संगरिया सड़क मार्ग पर यहां से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव शेरगढ़ के समीप हुए सड़क हादसे में मोटरसाईकिल सवार तीन युवक अज्ञात कैन्टर की चपेट में आकर घायल हो गए। हादसे की मिली जानकारी अनुसार बीती देर सायं दिनेश कुमार पुत्र जगदीश राय, जगसीर सिंह पुत्र चन्द सिंह व गुलशन पुत्र प्रीतम सिंह तीनों निवासी शेरगढ़ मोटरसाईकिल पर सवार होकर गांव शेरगढ़ जा रहे थे कि संगरिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात कैन्टर ने टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप तीनों युवक सड़क पर जा गिरे तथा घायल हो गए। दुर्घटना के पश्चात कैन्टर चालक कैन्टर सहित मौका से फरार हो गया। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात जगसीर सिंह की गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया तथा शेष अन्य दोनों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया।

कामगार यूनियन संबंधित सीटू द्वारा महंगाई को लेकर आहूत देशव्यापी हड़ताल का डबवाली में व्यापक असर


डबवाली (सुखपाल)-भवन निर्माण कामगार यूनियन संबंधित सीटू द्वारा महंगाई व अपनी अन्य मांगों को लेकर आहूत देशव्यापी हड़ताल का डबवाली में व्यापक असर देखने को मिला। भवन निर्माण कामगार यूनियन के सदस्यों ने हड़ताल के कारण अपने कामकाज को बंद रखा जिससे भवन निर्माण कार्य ठप्प हो कर रह गया। भवन निर्माण कामगार यूनियन ने मांगों लेकर शहर में रोष प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम पर संबोधित एक ज्ञापन उपमंडल अधिकारी सुभाषा गाबा को सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व जसवंत सिंह रंधावा सलाहकार जिला कमेटी हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ ने किया। इस मौके पर किसान सभा के प्रधान प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, भवन निर्माण कामगार यूनियन के ब्लाक प्रधान नत्थू राम, माला राम भारू खेड़ा, सुखदेव सिंह, बलजिंद्र सिंह डबवाली, मनदीप सिंह, बलदेव सिंह, निरंजन सिंह, जसवंत सिंह सहित भारी संख्या में कामगार मजदूर उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नत्थू राम प्रधान भवन निर्माण कामगार यूनियन ने बताया कि मंगलवार को नगर के रेवले फाटक के पास स्थित लेबर चौंक पर सभी कामगारों ने एकत्रित हो कर वहां से रोष प्रदर्शन आरंभ किया जो कि कालोनी रोड़ से होता हुए उपमंडलाधीश के कार्यालय परिसर में पहुंचा। शहर में प्रदर्शन के बाद मजदूरों ने उपमंडल अधिकारी सुभाष गाबा के मार्फत देश प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमें सरकार से कामगार मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-भवन एवं अन्य सहनिर्माण कर्मकार कल्याण कानून 1996 सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को पूरे देश मजदूरों पर लागू करने, आवासीय क्षेत्रों में विदेशी निवेश योजना को 100 प्रतिशत तक वापिस लेने, केंद्र व राज्य सरकारों ढांचागत परियोजनाओं के लिए वार्षिक बजट में से धन मुहैया करवाने, भवन निर्माण सामग्री हुई बढ़ोतरी को वापिस लेने, लाखों प्रवासी मजदूरों को सुरक्षा देने की, विदेशों में बंद मजदूरों को रिहा करवाने व आवासीय अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल किये जाने की मांगे की गई।

डबवाली समाचार


बीएमबी का पानी हांसी – बुटाना नहर में न डाला जाए–रवि चौटाला

डबवाली (सुखपाल)-‘भाखड़ा नहर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रवि चौटाला ने आज उपमण्डालीश कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर उपमण्डलाधीश ना. सुभाष गाबा को उपायुक्त सिरसा के मार्फत माननीय राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि हांसी बुटाना नहर के शुरू हो जाने से सिरसा फतेहाबाद व हिसार जिलों का 2300 क्यूसिक पानी कम हो जाऐगा। इस समय बीएमबी की पानी की क्षमता 4200 क्यूसिक है तथा जिला सिरसा व फतेहाबाद में ङ्क्षसचाई हेतु व पीने के पानी की पूत इसी से होती है। यदि बीएमबी से 2300 क्यूसिक पानी हांसी बुटाना नहर में डाला जाता है तो जिला सिरसा, हिसाार व फतेहाबाद में पीने के पानी के अलावा ङ्क्षसचाई के पानी की भी कमी हो जाऐगी। यह जिले पहले ही पानी की समस्या से दो – चार हो रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो स्थिति ओर भी विकट होगी। इसलिए भाखड़ानहर बचाओ संघर्ष समिति ने मांग की है कि बीएमबी का पानी हांसी – बुटाना नहर में न डाला जाए। इससे पूर्व स्थानीय चौटाला रोड स्थित बिश्रोई धर्मशाला में ‘भाखड़ा नहर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रवि चौटाला ने अपने समर्थकों की एक बैठक को भी सम्बोधित किया। इस बैठक में उन्होंने उपस्थित जनों को आह्वान किया कि हमें अपने हक का पानी लेने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा तथा हांसी बुटाना नहर में अगर भाखड़ा का पानी ले जाया गया तो हमारा इलाका बंजर होकर रह जाऐगा। श्री चौटाला ने कहा कि हम अपने क्षेत्र को बंजर होने से बचाने के लिए हर प्रकार का संघर्ष करेंगे।

सड़क हादसे दो युवक घायल
—————————
डबवाली (सुखपाल) – संगरिया सड़क मार्ग पर स्थित वडिंग खेड़ा पैट्रोल पम्प के समीप आज प्रात: 10 बजे हुए सड़क हादसे में मोटरसाईकिल सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे की मिली जानकारी अनुसार मोटरसाईकिल सवार हुकम चन्द पुत्र दिवान चन्द एवं सुखवन्त सिंह पुत्र दलीप सिंह गांव बाजक पंजाब से आज प्रात: हनुमानगढ़ (राजस्थान) के लिए चले थे कि जैसे ही चौटाला रोड़ स्थित वडिंग खेड़ा पैट्रोल पम्प के समीप पहुंचे तो इनके मोटरसाईकिल के आगे अचानक एक कुत्ता के आ जाने से मोटरसाईकिल अनियन्त्रित हो गया। जिसके फलस्वरूप दोनों सड़क पर जा गिरे तथा गम्भीर घायल हो गए। हैफेड गोदाम में कार्यरत मन्दर पैट्रोल पम्प पर खड़े थे तथा उन्होंनों दोनों घायलों को उठाया तथा हैफेड के ट्रक द्वारा उन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए दोनों को रैफर कर दिया गया। उपरोक्त दोनों युवक मक्कासर (राजस्थान) के निवासी हैं तथा हनुमानगढ़ स्थित एक धागा फैक्टरी में इलैक्ट्रिशयन के पद पर कार्यरत हैं तथा रविवार की छुट्टी के दौरान सुखवन्त अपने दोस्त हुकम चन्द के साथ अपने गांव बाजक पंजाब में माता-पिता के घर बिजली फिङ्क्षटग करने हेतु आए हुए थे।

डबवाली (सुखपाल) – स्थानीय कबीर बस्ती में स्थित आनन्द कोङ्क्षचग सैन्टर के प्रांगण में आयोजित एक साधारण समारोह में नेत्र ज्योति संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा पढऩे वाले गरीब व जरूरतमन्द बच्चों को गर्म जॢसयां वितरित की गई। इस अवसर पर बच्चों व अन्य उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ. महेश बांसल ने कहा कि शरद ऋतु के आते ही स्कूलों में पढऩे वाले गरीब व जरूरतमन्द बच्चे सर्दी से ठिठुरते रहते हैं। उन्हें इस ठिठुरन से बचाने हेतु उनका यह छोटा सा प्रयास है। यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज संस्था द्वारा 50 जरूरतमन्द बच्चों को जॢसयां वितरित की गई हैं तथा शीघ्र ही सैन्टर के अन्य बच्चों को भी जॢसयां वितरित की जाऐंगी। डॉ. बांसल ने बताया कि नगर में चल रही अन्य शिक्षण संस्थाओं के विद्याॢथयों को भी जॢसयां, जुराबे व अन्य शिक्षण सामग्री जल्द ही वितरित की जाऐगी। इस अवसर पर आनन्द कोङ्क्षचग सैन्टर के संचालक कृष्ण कुमार ने बच्चों को सहयोग देने पर नेत्र ज्योति संस्था व उसके पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. महेश बांसल, सुदर्शन मित्तल, बाऊ राम बजाज, इन्द्र शर्मा (मारूति), सुनील सचदेवा, केवल कुमार व नछत्तर ङ्क्षसह उपस्थित थे।

इनैलो प्रत्याशी ऐलनाबाद उपचुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करेगा– औम प्रकाश चौटाला
———————————————

डबवाली (सुखपाल) – इनैलो सुप्रीमों औम प्रकाश चौटाला ने आज सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दावा किया कि इनैलो प्रत्याशी ऐलनाबाद उपचुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करेगा। चुनाव उपरान्त इनैलो कार्यकर्ताओं से अपनी पहली मुलाकात में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इनैलो की जीत कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है तथा आज हमारा संगठन प्रदेश क्या देश में सबसे मजबूत माना जाता है। उन्होंने चुनाव उपरान्त प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम का विस्तारपूर्वक वर्णन किया तथा उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में आज से ही प्रचार अभियान में जुट जाऐं तथा यहां से इनैलो प्रत्याशी की होने वाली भारी भरकम जीत प्रदेश की राजनीति की दिशा को तय कर देगी। भारी भीड़ से कार्यकर्ता सम्मेलन जनसभा में तबदील हो गया था। इस अवसर पर विधायक कृष्ण कम्बोज, चरणजीत रोड़ी, डॉ. सीता राम, भागी राम, अमीर चावला, कृष्णा फोगाट सहित अधिकांश कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डबवाली समाचार

डबवाली(सुखपाल) – स्थानीय राजकीय अस्पताल में एक्स-रे ऑप्रेटर की मनमानी से एक्स-रे करवाने आने वाले मरीजों में भारी रोष पाया जा रहा है। उपमण्डल के गांव मट्टदादू निवासी लीलू राम ने एक्स-रे ऑप्रेटर सन्दीप कुमार के खिलॉफ एसएमओ को लिखित शिकायत की है। लीलू राम ने बताया कि कल देर सायं उनका बेटा वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो गया और डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्यों द्वारा स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया तथा डॉ. सरवन बांसल द्वारा उसका उपचार किया जा रहा था कि उन्होंने एक्सरा करवाने हेतु अस्पताल में बने एक्सरा रूम में सन्दीप के पास भेजा, परन्तु सन्दीप ने एक्सरा करने से इन्कार करते हुए कहा कि अति आवश्यक कार्य से बाहर जा रहा है तथा कहा कि अस्पताल के सामने स्थित चण्डीगढ़ एक्सरा से एक्सरा करवा लें। डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना ने बताया कि एक्सरा ऑप्रेटर सन्दीप कुमार जानबूझ कर एक्सरा करवाने हेतु बाहर भेज देता है। क्योंकि यह उपरोक्त एक्सरा सैन्टर इसका अपना निजी सैन्टर है तथा यह चन्द रूपयों की खातिर मजबूर, गरीब व बेसहारा लोगों का शोषण करता है। डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्यों ने मांग की है कि इसे तुरन्त प्रभाव से हटाया जाए। जब इस बारे में सिविल अस्पताल के कार्यकारी एसएमओ डॉ. टी. आर. मित्तल से पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास एक लिखित शिकायत आई है तथा उन्होंने बताया कि जब मैंने इसकी पुष्टि के लिए जांच की तो एक्स-रे रूम में ताला लटका था तथा एक्सरे ऑप्रेटर सन्दीप अनुपस्थित था। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी रिपोर्ट एसएमओ डॉ. राज कुमार को भेज दी है तथा उनके आने पर ही कार्रवाई की जाऐगी।
——————————————————————————————-

डबवाली (सुखपाल)- ग्राम पंचायत मौजगढ़ व क्रिकेट कल्ब के संयुक्त तत्वाधान में आज पांच दिवसीय 11वां क्रिकेट टूर्नामैन्ट का शुभारम्भ मुख्याध्यापक गुरतेज ङ्क्षसह, हजकां नेता अमरीक बिश्रोई व राजेन्द्र सिहाग ने संयुक्त रूप से उपस्थित होकर किया। टूर्नामैन्ट का उद्घाटन मैच मौजगढ़-ए बनाम डीएवी स्कूल डबवाली के मध्य हुआ। मौजगढ़-ए टीम ने अपने निर्धारित 10 ओवरों में 110 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और डीएवी स्कूल डबवाली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 64 रनों पर ही सिमट गई। मैन ऑफ दी मैच का खिताब भरत बिश्रोई (30 रन व 2 विकेट) को दिया गया तथा 29 रनों का योगदान देने वाले अंकुर की भी प्रशंसा की गई। दूसरे मैच में सुधीर इलैवन ने दारेवाला इलैवन को 54 रनों से पराजित कर विजयश्री प्राप्त की तथा टूर्नामैन्ट के तीसरे मैच में मसीतां इलैवन ने नेहरू आईटीआई अलीकां की टीम को 6 विकेट से हराया। इस मैच के मैन ऑफ दी मैच रहे सोनू। टूर्नामैन्ट के आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामैन्ट की विजेता टीम को 11000 रूपये व उपविजेता टीम को 5100 रूपये की नकद राशि दी जाऐगी।
——————————————————————————————–

डबवाली (सुखपाल)- उपमण्डल के गांव मौजगढ़ के निकट खच्चर रेहड़ा के पीछे पिकअप गाड़ी के टक्कर मार देने से रेहड़ा चालक घायल हो गया। हादसे की मिली जानकारी मुताबिक उपमण्डल के गांव मट्टदादू निवासी धर्मपाल पुत्र लीलू राम व उसका चचेरा भाई सतबीर अपने- अपने खच्चर रेहड़ों पर बीती देर सायं गांव अलीकां स्थित ईंट-भट्टे पर आ रहे थे कि जैसे ही वह गांव मौजगढ़ के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रेहड़ा चालक धर्मपाल उछलकर दूर जा गिरा और घायल हो गया तथा उसका खच्चर भी घायल हो गया, उसके आगे खच्चर रेहड़ा पर चल रहे उसके चचेरे भाई सतबीर ने उसे उठाया तथा डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आर. के. नीना को सूचना दी। सूचना मिलते ही डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्य विकास खन्ना अपने साथियों को लेकर संस्था की ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल धर्मपाल को स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। ड्यूटी पर कार्यरत डॉ. सरवन बांसल ने अपनी टीम के साथ तुरन्त प्रभाव से प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया।
———————————————————————————————

डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय के प्रांगण में आज प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
उपरोक्त शिविर का उद्देश्य खादी व ग्रामोद्योग, हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड व जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के प्रति जागरूक करना है। इस शिविर में आर. एस. मक्कड़ एलडीएम सिरसा, खादी ग्रामोद्योग आयोग से जगत ङ्क्षसह हुड्डा एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सिरसा से ओम प्रकाश भाटिया तथा जिला उद्योग केन्द्र सिरसा से ही ज्ञान चन्द व औम प्रकाश ने उपस्थिति को सम्बोधित किया तथा योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। अपने सम्बोधिन में जगत ङ्क्षसह हुड्डा ने कहा कि पीएमईजीपी योजना के अन्तर्गत एक व्यक्ति को कोई भी उद्योग लगाने हेतु अधिकतम 25 लाख रूपयों तक की वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाती है तथा सामान्य वर्ग के आवेदकों को 25 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों व विकलांग आवेदकों को ऋण प्रोजैक्ट को 35 प्रतिशत सबसिड़ी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि स्कीम के अन्तर्गत सेवा क्षेत्र में तथा कोई भी उद्योग लगाने के लिए वित्तीय सहायता के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाती है। श्री आरके मक्कड़ ने इस योजना व बैंकों के की भूमिका व महत्च पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर बलविन्द्र ङ्क्षसह सुपरवाईजर सीडीपीओ, सतिन्द्र कौर, सुखमन्द्र कौर, कर्मजीत कौर सहित स्टॉफ के अन्य सदस्य व नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
———————————————————————————————–

डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय चौटाला रोड पर स्थित सेठी पैट्रोल पम्प के समीप एक स्कूटर सवार युवक सड़क पर बने फुटपाथ से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उपचार हेतु डबवाली के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सकता खेड़ा निवासी राजा ङ्क्षसह पुत्र सुखदेव ङ्क्षसह अपने स्कूटर एचआर-24 सी-4459 पर कल देर सायं अपने गांव जा रहा था कि हैफेड गोदाम में चौकीदार के पद पर कार्यरत युवक सुनील पुत्र सतपाल ने राजा ङ्क्षसह से लिफ्ट ले ली तथा उसके स्कूटर के पीछे बैठ गया। इसी दौरान सेठी पम्प के पीछे से आ रहे वाहन को साईड देते समय सड़क पर बने फुटपाथ से टक्करा गया। जिसके फलस्वरूप राजा ङ्क्षसह का सिर फुटपाथ से टकरा गया तथा वह गम्भीर घायल हो गया। जबकि उसके पीछे बैठा सुनील बाल-बाल बच गया। वहां पर उपस्थित अरूण कुमार व काला ङ्क्षसह ने घायल राजा ङ्क्षसह उठाया तथा स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया तथा दूरभाष पर इस हादसे की सूचना उसके परिजनों को भी दे दी। सूचना मिलते ही राजा ङ्क्षसह के परिजन सिविल अस्पताल पहुंच गए।
——————————————————————————————-

डबवाली (सुखपाल)- उपमण्डल के गांव देसूजोधा में स्कूटर स्लिप होने से एक बच्चे सहित दो घायल हो गए। घायलों को डबवाली के सिविल अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार कल देर सायं गांव देसूजोधा निवासी कालू राम पुत्र हरबन्स लाल अपने भतीजे 10 वर्षीय ङ्क्षप्रस पुत्र अशोक कुमार के साथ गांव जोगेवाला से अपने घर देसूजोधा जा रहे थे कि देसूजोधा के समीप स्कूटर स्लिप हो गया। जिसके फलस्वरूप कालू राम गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा इस हादसे में ङ्क्षप्रस भी चोटिल हो गया।
सूचना मिलते ही डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और घायल कालू राम व ङ्क्षप्रस को डबवाली के सामान्य अस्पताल में उपचार हेतु लेकर आए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरान्त कालू राम को सिरसा रैफर कर दिया तथा ङ्क्षप्रस को उपचार उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया। कालू राम के परिजनों द्वारा डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। जिनकी सहायता से घायल कालू राम को चिकित्सा मुहैया होने से उसकी जान बच गई।
——————————————————————————————

डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय चौटाला रोड पर मोटरसाईकिल व खच्चर रेहड़ा की भिड़न्त से दो लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। तिली जानकारी मुताबिक उपमण्डल के गांव जण्डवाला बिश्रोईयां निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र राम कुमार अपने मोटर साईकिल नम्बर पीबी-22-4922 पर अपने गंाव जा रहा था और उनके साथ कांशी राम पुत्र दलीप राम सकता खेड़ा निवासी मोटरसाईकिल पर सवार था कि अचानक चौटाला रोड पर स्थित चौधरी ट्रांस्पोर्ट के नजदीक आगे जा रहे खच्चर रेहड़ा से टक्कर हो गई। जिसके फलस्वरूप मोटरसाईकिल चालक सुभाष व पीछे बैठे कांशी राम सड़क पर गिर पड़े व घायल हो गए, तभी वहां पर खड़े सेठी आईस फैक्टरी के मालिक मनका सेठी उसके साथी ने तुरन्त उठाया तथा स्थानीय सिविल अस्पताल में पहुंचाया। उधर कल देर सायं बरातियों से भरी उक बस आरजे-31-पीए-1206सिरसा रोड पर स्थित गांव डबवाली के पास आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। जिसके चलते बस में सवार बरातियों को मामूली चोटें आई और बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

डबवाली समाचार,

डबवाली(सुखपाल) – दी डबवाली प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्धारित समय पर चुनाव अधिकारी राम कुमार यादव के न पहुंचने के कारण डबवाली पैक्स का चुनाव नहीं हो पाया। चुनाव अधिकारी के न पहुंचने से गुस्साये इनेलो कार्यकत्र्ताओं ने सरकार के खिलॉफ नारेबाजी कर जम कर प्रदर्शन किया। पैक्स के इनेलो समर्थित 5 सदस्यों में चुनाव अधिकारी की गैरहाजिरी में एक बैठक कर सर्वसम्मति से शिवचरण सिंह डबवाली को पैक्स का अध्यक्ष व गुरनाम सिंह खुईयां मलकाना को उपाध्यक्ष
चुनकर इसका प्रस्ताव पास उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया है। गौरतलब है कि डबवाली गांव में स्थित दी डबवाली प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के सदस्यों के लिए पूर्व में हुए चुनावों में पांच इनेलो व दो कांग्रेस के सदस्य विजयी हुए थे। जिनमेें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद चुनाव के लिए मंगलवार को तिथि निर्धारित की गई थी। जिसमें पैक्स के निर्वाचित सदस्यों को इसकी लिखित सूचना भेज कर चुनाव के लिए 11. 45 का समय निर्धारित किया गया था। चुनाव के लिए राम कुमार यादव को बतौर चुनाव अधिकारी तैनात किया था।
चुनाव में इनेलो के समर्थित सदस्य शिवचरण सिंह डबवाली, गुरदेव कौर शेरगढ़, गुरनाम सिंह खुईयां मलकाना, मनोहर लाल दीवान खेड़ा व जगतार सिंह पन्नीवाला रूलदू के अलावा कांग्रेस समर्थित सदस्य बेअन्त सिंह पन्नीवाला रूलदू मौके पर पहुंच गये थे। जबकि कांग्रेस समर्थित एक अन्य सदस्य दरबारा सिंह शेरगढ़ अनुपस्थित थे।
चुनाव के लिए निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी काफी देर तक इंतजार करने पर भी चुनाव अधिकारी चुनाव करवाने के लिए मौके पर नहीं पहुंचे। इस बार में सम्र्पक करने पर पैक्स के प्रबंधक राम चंद्र ने चुनाव अधिकारी के आने या न आने के संदर्भ में कोई भी सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। चुनाव अधिकारी के न आने से इनेलो के समर्थित सदस्यों व वहां पर जमा हुए इनेलो नेताओं के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सरकार व चुनाव अधिकारी के खिलॉफ जम कर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद इनेलो समर्थित पांचों सदस्यों ने एक बैठक आयोजित कर शिव चरण सिंह डबवाली को अध्यक्ष और गुरनाम सिंह को उपाध्यक्ष चुनने का प्रस्ताव पास कर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी है। इस मौके पर उपस्थित टेक चंद छाबड़ा व महिंद्र डूडी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अपनी हार से बौखला चुकी है और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद का चुनाव न करवा कर लोकतंत्र का गला घोंट रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की धक्केशाही को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाऐगा और इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाऐगा। इस अवसर पर इनेलो के कार्यालय प्रभारी प्रह्लाद सिंह, बलबीर सिंह भुल्लर, सेवक सिंह, दरयाई लाल मेहता, आत्मा सिंह, गुरपाल सिंह शेरगढ़, सुखदेव सिंह नंबरदार, जगजीत सिंह, रणवीर सिंह मिट्ठू सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
————————————————————————————————————

डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय पंजाब क्षेत्र स्थित नर सिंह कॉलोनी के समीप एक नेपाली युवक रेलगाड़ी के नीचे आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा बठिण्डा के सिविल अस्पताल में उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी बीती देर सायं एक नेपाली युवक विष्णु रेलवे लाईन क्रॉस करते समय बठिण्डा से आ रही मालगाड़ी के नीचे आ गया। जिसके फलस्वरूप विष्णु की बाई टांग कट गई।
सूचना मिलते ही डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना संस्था की ऐम्बूलैंस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलावस्था में विष्णु को स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए बठिण्डा रैफर कर दिया। डबवाली जन सहारा सेवा संस्था की ऐम्बूलैंस द्वारा उसे बठिण्डा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां जख्मों की ताप न सहते हुए विष्णु ने दम तोड़ दिया। डबवाली के नेपाली युवक दीपक कुमार ने बताया कि विष्णु मालवा बाईपास पर स्थित एक होटल में कार्यरत था तथा इन दिनों बीमार रहता था। डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था की तरफ से बेसहारा – गरीब व जरूरतमंद लोगों को ऐम्बूलैंस नि:शुल्क उपलब्ध करवाती है। उन्होंने बताया कि शहर या आस-पास के क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो उन्हें मोबाईल नम्बर 98148-70294, 99154-46700, 99916-00325, एवं 93544-81000 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
—————————————————————————————————————–

डबवाली (सुखपाल)- ”विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज नगर में भिन्न – भिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा जनजागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया।
स्थानीय महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित एक बैठक के दौरान रैड रिब्बन कल्ब का गठन किया गया तथा कल्ब की पांच सदस्य कमेटी में श्रीमती ऊषा भट्टी को ईंचार्ज, सदस्यों में डॉ. पी. के गर्ग, डॉ. राकेश भट्टी, आर. के. यादव, एवं पी. के. बिश्रोई को चुना गया। तदोपरान्त नवगठित रैड रिब्बन कल्ब के तत्वाधान में महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा ”विश्व एड्स दिवसÓÓ पर एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एम. एल. कालड़ा ने हरी झण्डी देकर रवाना किया।

इससे पूर्व उन्होंने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि एड्स एक लाईलाज बीमारी है तथा परहेज ही ईलाज है। उपरोक्त रैली महाविद्यालय से चल कर नगर का भ्रमण करते हुए वापिस महाविद्यालय के प्रांगण में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक राकेश वधवा, सुरेन्द्र पाल, राजेन्द्र कुमार, सतपाल ढाका, प्रध्यापिका शन्नों आर्य, अंजलि सचदेवा, नमिता जिन्दल सहित स्टॉफ के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
उधर स्थानीय नेहरू स्कूल के प्रांगण में ”विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 100 स्वयं सेवकों ने भाग लिया तथा स्कूल कैम्पस की सफाई की एवं पौधों को पानी दिया।
इस शिविर में स्थानीय सिविल अस्पताल के डॉ. सरवन बांसल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्री बांसल ने स्कूल के छात्र – छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एड्स एचआईवी वायरस से फैलता है। जो व्यक्ति इस बीमारी से पीडि़त है उसका कोई ईलाज नहीं हो सकता तथा परहेज ही एड्स का ईलाज है। उन्होंने बताया कि यह संक्रमित व्यक्ति के रक्त चढ़ाने से, सूई के प्रयोग से तथा असुरक्षित सम्भोग करने से फैलता है। उन्होंने कहा कि मात्र एक दिन रैली निकालने से जागरूकता नहीं आऐगी। परन्तु इसके लिए वर्षभर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर नेहरू आईटीआई अलीकां के ङ्क्षप्रसीपल विजयन्त शर्मा, जसविन्द्र मनकू, लखविन्द्र बागड़ी, संजीव चन्जोत्रा, वीणा गर्ग, पवनदीप कौर, चम्पा वर्मा व पूजा नेहरा उपस्थित थे। इस अवसर पर रणजीत ङ्क्षसह ने विद्याॢथयों को भ्रूण हत्या के बारे में विस्तार से बताया। इसके पश्चात डॉ. बांसल ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी देकर रवाना किया। यह रैली स्कूल प्रांगण से चलकर जीटी रोड, गोल चौंक, बस स्टैण्ड से होते हुए बाल्मीकि चौंक से वापिस स्कूल प्रांगण में पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली में स्वयं सेवकों द्वारा एड्स ला ईलाज है-परहेज ही ईलाज है।, एड्स भगाओ-देश बचाओ। एवं जन-जन को समझाना है-एड्स को दूर भगाना है। स्कूल पहुंचने पर स्वयं सेवकों को जलपान करवाया गया। एनएसएस ईंजार्च जसवीर बराड़ ने रैली में सहयोग देने पर सभी का धन्यवाद किया।
उधर स्थानीय राजा राम गल्र्ज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में भी विश्व एड्स दिवस पर रैली निकाली गई। जिसे स्कूल प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष सुरिन्द्र गुप्ता ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रसीपल, सचिव प्रदीप गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।
————————————————————————————————————

डबवाली(सुखपाल) – विगत 25 वर्षों से रक्तदान अभियान के लिए निरन्तर कार्य कर रही युवा रक्तदान सोसायटी रजि. द्वारा आज ”विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्थानीय श्री अग्रवाल धर्मशाला में 68वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 31 महानुभावों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्षा राकेश भीटीवाला ने बताया कि शिविर में राजेन्द्र गर्ग द्वारा 44वीं बार, मुकेश गर्ग 33वीं बार, दोनों टांगों से अपाहिज अध्यापक मनोज कुमार 29वीं बार, भूपेन्द्र ङ्क्षसह 17वीं बार, केश्व भाटी 15वीं बार, पुनीत सचदेवा 11वीं बार, राकेश सचदेवा 7वीं बार एवं संजय ग्रोवर के सुपुत्र पारूल ग्रोवर ने 10वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. के. भादू, जिला सिरसा रैड क्रॉस सोसायटी के प्रतिनिधि अश्विनी शर्मा, अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष प्रेम ङ्क्षसह सेठी, प्रो. दर्शन मित्तल, संस्था के संस्थापक सुरेन्द्र ङ्क्षसगला, पूर्व अध्यक्ष दविन्द्र मित्तल, मुरारी लाल शर्मा, हरदेव ङ्क्षसह गोरखी सहित अनेक अतिथि उपस्थित थे। शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले महानुभावों को संस्था के संस्थापक सुरेन्द्र ङ्क्षसगला द्वारा प्रशंसा-पत्र एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
—–

डबवाली समाचार


डबवाली (सुखपाल)– बठिण्डा सड़क मार्ग पर स्थित गांव पथराला में ट्रक-ट्राला व पिकअप में आमने -सामने हुई भिड़न्त में पिकअप का चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात गांव झुम्बा (पंजाब) निवासी सतनाम ङ्क्षसह पुत्र अजैब ङ्क्षसह पिकअप गाड़ी नम्बर पीबी-03-क्यू-9544 से डबवाली में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था कि जैसे ही वह गांव पथराला के निकट पहुंचा तो राजस्थान की ओर से तेजगति से जा रहे ट्रक-ट्राला नम्बर पीबी-03-एन-3126 के साथ भीष्ण भिड़न्त हो गई।
जिसके फलस्वरूप पिकअप चालक सतनाम ङ्क्षसह गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा ट्रक-ट्राला का अज्ञात चालक मौका से फरार हो गया। संयोगवश बठिण्डा निवासी देवराज अपनी गाड़ी से बठिण्डा जा रहे थे तो उन्होंने घायल सतनाम ङ्क्षसह को पिकअप से बाहर निकाला तथा बठिण्डा के सिविल अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया तथा सड़क हादसे की सूचना उसके परिजनों को दूरभाष पर दी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात सतनाम ङ्क्षसह की गम्भीर हालत को देखते हुए पीजीआई चण्डीगढ़ रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही थाना संगत की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा ट्रक-ट्राला को अपने कब्जे में लेकर फरार अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तालाश आरम्भ कर दी।
————————————————————————————-

डबवाली (सुखपाल)– स्थानीय वार्ड 10 में स्थित एक मकान की रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर को आग लग गई तथा पूरे मौहल्ले में अफरा – तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज दोपहर वार्ड 10 की लछमन दास मोंगा वाली गली में स्थित ओंकार ङ्क्षसह पुत्र गुरचरण ङ्क्षसह के मकान में बनी रसोई में ओंकार ङ्क्षसह की माता खाना बना रही थी कि अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली उसके शौर मचाने
पर मकान में ही इलैक्ट्रिक की दुकान पर बैठे ओंकार ङ्क्षसह ने साहस का परिचय दिया तथा गैस चुल्हे सहित सिलेंडर को उठाकर गली में फेेंक दिया तथा सिलेंडर में लगी आग से पूरे मौहल्ले में अफरा – तफरी मच गई तथा मौहल्लावासियों ने इसकी सूचना तुरन्त फायर ब्रिगेड स्टेशन में दी। परन्तु फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही मौहल्लावासियों ने मिट्टी द्वारा आग पर काबू पा लिया। लेकिन सिलेंडर में गैस का रिसना जारी था। जिसे दमकल के कर्मचारियों ने रेग्यूलेटर उतार कर सिलेंडर का ढक्कन लगा दिया।
इस तरह मौहल्लावासियों तथा दमकल कर्मचारियों की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
—————————————————————————————–

डबवाली(सुखपाल)- – उपमण्डल के गांव रामगढ़ में अपने खेत में पानी लगा रहे किसान को लाठियों व गण्डासों से हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार रामगढ़ निवासी किसान साहब राम पुत्र नानू राम बीती रात अपने खेत में पानी लगा रहा था कि साथ लगते खेत के किसान सुरेश कुमार पुत्र सज्जन कुमार ने लाठियों व गण्डासों से हमला कर फरार हो गया। घायल साहब राम ने बताया कि मैं अपने खेत में पानी लगा रहा था कि मेरे पास शराब के नशे में धुत सुरेश कुमार आया तथा बिना किसी बात मुझे गालियां देने लगा तथा मेरे ऐतराज जताने पर उसने मेरे ऊपर हमला बोल दिया तथा मेरे सिर पर गण्डासी से वार कर घायल कर दिया तथा वहां से फरार हो गया, तभी वहां से गुजर रहे शाम चन्द ने उसे घायलावस्था में उसे घर पहुंचाया तत्पश्चात परिजनों ने उसे स्थानीय सिविल अस्पताल में पहुंचाया तथा थाना पुलिस गोरीवाला में इसकी सूचना दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर स्थानीय वार्ड 7 के इन्दिरा नगर में हुए झगड़े में एक युवक को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रगट ङ्क्षसह अपने चाचा के घर से अपने घर जा रहा था कि भूत नाथ व भोला ङ्क्षसह ने उसे रोक लिया तथा उसे इस गली से न गुजरने से मना किया। जब उसने कहा कि वह अपने चाचा के घर से आ रहा है तो दोनों उसके चाचा के घर जाकर उसके पुत्र बलवीर ङ्क्षसह उर्फ बल्ली से झगड़ा करने लगे तथा वहां पर पड़ी कुल्हाड़ी से बलवीर ङ्क्षसह पर वार कर घायल कर दिया तथा वहां से फरार हो गए। परिजनों द्वारा बलवीर ङ्क्षसह को घायलावस्था में उपचार हेतु सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
——————————————————————————————-

डबवाली (सुखपाल)– आर्ट ऑफ लिङ्क्षवग की स्थानीय शाखा द्वारा बाल मन्दिर स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन आगामी माह 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता हरदेव ङ्क्षसह गोरखी ने बताया कि इस शिविर में पंचकूला से चारू दीदी साधकों को योग की जानकारी देंगी तथा शिविर का समय प्रात: साढ़े 5 से साढ़े 8 तक रहेगा।

डबवाली समाचार


डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय सिरसा रोड स्थित खालसा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में बने बाबा दीप सिंह, स्टेडियम में आज स्कूल का वाॢषक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्याति के तौर पर संत मलकीत सिंह जी अध्यक्ष संत भाग सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट ख्याला (जालन्धर) ने शिरकत की। जहां संत मलकीत सिंह जी ने रिब्बन काट कर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वहीं स्कूल की छात्राओं ने शब्द-कीर्तन प्रस्तुत कर समारोह की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर संत मलकीत सिंह ने पण्डाल में उपस्थित छात्र – छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ – साथ खेलकूद प्रतिस्पर्धा में भी बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लें ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रह तथा शिक्षा के साथ खेलों में भी अपने स्कूल व अभिभावाकों का नाम रोशन कर सकें। तदोपरान्त जिला स्तर पर आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में अव्वल रही छात्राओं एवं उनके कोच राजन को संत मलकीत ङ्क्षसह जी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रसीपल राम सिंह सरां ने स्कूल की वाॢषक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान बघेल सिंह, सुखमन्द्र सिंह, बहादर सिंह, शिवराज सिंह, जसवन्त सिंह बराड़, जगदेव सिंह मटदादू, सहजिन्द्र सिंह भाटी, जगरूप सिंह, राम सिंह चहल सहित नगर के गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।


डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय अरोड़वंश आदर्श उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉ. विक्रम मैमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. पी. के. अग्रवाल द्वारा जरूरतमंद बच्चों को जॢसयां, जूते व वॢदयां वितरित की गई। जिसमें विद्यालय के 65 बच्चों को जॢसयां, 30 बच्चों को 30 जोड़ी जूते एवं 5 बच्चों को वॢदयां दी गई। इस अवसर पर श्रीमती अग्रवाल, आंखों के विशेषज्ञ डॉ. बाघला, अरोड़वंश सभा के प्रधान प्रेम ङ्क्षसह सेठी, ओम प्रकाश सचदेवा, दविन्द्र सेठी, विजय सेठी, डॉ. बलवीर ग्रोवर, रजनीश सेठी एवं गणमान्य अनेक अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रेम सिंह सेठी, देसराज सेठी व दीदार ङ्क्षसह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती विजय मोंगा ने दान देने की भावना को सर्वोपरि बताया तथा कहा कि समाज में जरूरतमंद की सहायता करना परमात्मा की भक्ति करने के बराबर है। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक बी. डी. छाबड़ा ने इस शीत ऋतु में जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

डबवाली (सुखपाल)- उपमण्डल के गांव मलिकपुरा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत पंचम दिवस बड़े ही हर्षोल्लास व उत्साह से मनाया गया। स्वच्छता सप्ताह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई स्वच्छता रैली को रवाना करने से पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी झांबर सिंह ने कहा कि इस रैली से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी और वे अपने स्वास्थ्य के प्रति भी गंभीर होंगे। यह स्वच्छता रैली सम्पूर्ण गांव का भ्रमण करते
हुए वापस स्कूल प्रांगण में पहुंची। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक सोम प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता ही हमारे स्वस्थ जीवन का आधार है इसलिए हर व्यक्ति को अपने आसपास स्वच्छता व साफ सुथरा माहौल बनाना चाहिए तथा स्वच्छ और स्वस्थ बच्चे राष्ट्र का धन होते हैं और उत्तम स्वास्थ्य तभी संभव है जब हम अपने आसपास और अपनी शारीरिक सफाई का नियमित ध्यान रखें। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अतिरिक्त सरपंच श्रीमती नसीब कौर, मघर सिंह, राम प्रताप नम्बरदार, औम प्रकाश, बिट्टू शर्मा, मन्दर सिंह, जगदेव सिंह, जोगिन्दर सिंह(पंच), कौर सिंह,(पंच), हरबन्ता सिंह(पंच), सहजिन्द्र सिंह पटवारी व रणवीर सिंह सहित गांव के गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकीय प्राथमिक पाठशाला के बच्चों एवं अध्यापकों ने भी अपना योगदान दिया। जो प्रशंसनीय है।

« Older entries