हैरी पॉटर में होगा सेक्सी सीन

08 दिसंबर, 2009
लंदन। हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर सीरीज की अगली फिल्म में काफी गर्मागरम सेक्स सीन होगा। इस सीन में अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ (हैरी पॉटर)अपनी को स्टार एमावॉटसन (हर्मायनी) के साथ न्यूड नजर आएंगे। डाइरेक्टर डेविड येट्स ने इस बात का खुलासा किया। नई फिल्म में हैरी पॉटर अपने दोस्त रॉन (रूपर्ट ग्रिंट) के साथ एक विशालकाय दैत्य का सामना करेंगे। इसी दौरान हैरी का न्यूड सीन भी होगा। दरअसल, रॉन हर्मायनी के प्यार में पागल है। यह दैत्य रॉन को जानबूझकर हैरी और हर्मायनी का न्यूड सीन दिखाता हैं, ताकि वह हैरी के खिलाफ हो जाए। हैरी पॉटर सीरीज की फिल्में काफी चर्चित रही हैं। पिछली फिल्म में हैरी और हर्मायनी के किसिंग सीन की भी खूब चर्चा हुई थीं।

सलमान का नया अवतार ‘मोगैंबो’


अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत मिस्टर इंडिया के मोगैंबो खुश हुआ डायलॉग को कौन भुला पाया है। मजेदार बात ये है कि विलेन अमरीश पुरी ने फिल्म में इस डायलॉग को बोला था। फिल्म की रिलीज के बाद ये डायलॉग अमरीश पुरी की पहचान बन गया। पर अब जल्द ही बॉलीवुड एक्शन हीरो सलमान खान अमरीश पुरी के इस डायलॉग को अपना बनाने वाले हैं।

फिल्म निर्देशक अनीस अज्म ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म का सीक्वेल बनाने जा रहे हैं। इस सीक्वेल के निर्माता बोनी कपूर होंगे। इस फिल्म से श्रीदेवी भी बड़े पर्दे पर वापस आने वाली हैं। सलमान खान इस फिल्म में मोगैंबो का किरदार निभाएंगे। मोगैंबो मिस्टर इंडिया में विलेन था और मिस्टर इंडिया के रोल से ज्यादा पॉपुलर हुआ था। मिस्टर इंडिया का किरदार अनिल कपूर ने निभाया था। सीक्वेल में भी अनिल कपूर का रोल अहम होगा।

सलमान के अब तक के करियर में वह पहली बार नकारात्मक भूमिका करने जा रहे हैं। ‘वाँटेड’ फिल्म से एक बार फिर नंबर वन और सबकी पसंद बने सलमान एक के बाद एक नये अवतार में आकर दर्शकों को चौंका रहे हैं। हाल ही में वीर फिल्म में सलमान एक नये अंदाज में दर्शकों के सामने आए हैं। हालाँकि फिल्म रिलीज होने में अभी देर है पर लोग उनके वीर लुक के जबर्दस्त फैन बन चुके हैं।

मन का रेडियो, रिश्तों का गीत

टॉक शो के जरिए लोगों को प्यार का पाठ पढ़ानेवाले लव गुरु रेडियो जॉकी विवान का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। उ
सके जीवन में अहम मोड़ तब आता है, जब …

मूवी : रेडियो
कलाकार : हिमेश रेशमिया , सोनल सहगल , शहनाज ट्रेजरीवाला।
निर्माता : रवि अग्रवाल ,
स्क्रिप्ट व डाइरेक्शन : ईशान त्रिवेदी।
सेंसर सर्टिफिकेट : यू
अवधि : 112 मिनट
हमारी रेटिंग :

ऐसा कम ही हुआ है जब किसी फिल्म ने रिलीज से पहले सिर्फ म्यूजिक के दम पर फिल्म की पूरी लागत वसूल ली हो। इस हफ्ते रिलीज हुई रेडियो ने यह कमाल कर दिखाया। करीब 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के म्यूजिक से ही निर्माता ने अपनी लागत बटोर ली है। फिल्म के डायरेक्टर ईशान त्रिवेदी ने अपनी पिछली फिल्म साढ़े सात फेरे में टीवी चैनलों में टीआरपी बढ़ाने की होड़ में मानवीय रिश्तों के साथ खिलवाड़ को पेश किया था , इस बार उन्होंने महानगरों की लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन चुके एफएम रेडियो स्टेशनों के आरजे की लाइफ स्टाइल पर फोकस किया है। गायक , संगीतकार के तौर पर पहचान बनाने के बाद हिमेश रेशमिया की इस फिल्म मे एक्टिंग देखकर लगता है अपनी आरजे की भूमिका के लिए उन्होंने अच्छी खासी तैयारी की।

कहानी
फिल्म की कहानी मेट्रो शहरों की लाइफ स्टाइल पर बेस्ड है। फिल्म में विवान शाह ( हिमेश रेशमिया ) रेडियो चैनल मिर्ची का स्टार आरजे है। विवान के पास पैसा कामयाबी सब कुछ है , अपने शो में दूसरों की मुश्किलों का हल खोजने वाले विवान की जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं है , विवान और उसकी बीवी पूजा तलवार ( सोनल सहगल ) के बीच दूरियां ऐसी बढ़ती हैं कि कि नौबत तलाक तक पहुंची। इन दोनों के बीच रिश्तों में खटास विवान की तेज रफ्तार से भागती लाइफ स्टाइल है और पूजा का करियर में अपना सही मुकाम हासिल न कर पाने की कुंठा से ज्यादा और कुछ नहीं था।

तलाक के बाद भी पूजा और विवान के बीच दोस्ती का रिश्ता पूरी तरह से टूटा नहीं था। इस बीच विवान की सूनी जिंदगी में शनाया ( शहनाज ट्रेजरीवाला ) सुखद हवा के झोंके की तरह आती है। चंद मुलाकातों में हुई कुछ तकरार के बाद विवान को शनाया की आंखों में अपने लिए प्यार दिखाई देता है। विवान पूजा से शनाया की बातें शेयर करता है और उसे लगता है कि अब उसे शनाया के साथ एक नई जिदंगी शुरू करनी चाहिए। ऐसे में एक्स वाइफ पूजा और शनाया में अपने सच्चे प्यार को तलाशते विवान की इस लव स्टोरी का क्लाइमेक्स आम हिंदी फिल्मों से डिफरेंट है। लव और म्यूजिक की इस कहानी के बीच झंडू लाल त्यागी ( परेश रावल ) की जब भी एंट्री होती है , हॉल में हंसी के ठहाकों की आवाज सुनाई देती है।

फिल्म का बड़ा प्लस पॉइंट इसका म्यूजिक भी है। मन का रेडियो , जिदंगी जैसे , एक रेडियो और पिया जैसे लडू मोतीचूर , दामाद जी गानों का फिल्मांकन अच्छा है। फिल्म के म्यूजिक से हिमेश ने साबित किया है कि मैलडी में उनका जवाब नहीं। एक्टिंग में हिमेश ने मेहनत की है जबकि परेश रावल खूब हंसाते हैं। इंटरवल से पहले कहानी थोड़ा स्लो है।

एक्टिंग
आपका सुरूर और कर्ज के मुकाबले हिमेश इस बार रोल में जमे है। फिल्म में उनकी एक्टिंग देखकर लगता है रेडियो जॉकी की भूमिका के लिए उन्होंने अच्छी खासी तैयारी की है। आरजे की लाइफ स्टाइल , रेडियो पर अपने शो को हिमेश ने दमदार अंदाज में पेश किया है। सोनल सहगल और शहनाज अपनी भूमिकाओं में ठीकठाक रहीं। छोटी सी भूमिका के बावजूद परेश रावल खूब जमे और हंसाने में कामयाब रहे।

स्क्रिप्ट , डाइरेक्शन
ईशान की स्क्रिप्ट में कुछ जगह ठहराव है , इसके बावजूद उन्होंने रेडियो जॉकी के वर्क स्टाइल और शोज पर अच्छी खासी रिसर्च की हैं इंटरवल से पहले कहानी सुस्त है , लेकिन क्लाइमैक्स रोचक है।

गीत , संगीत
हिमेश पर शुरू से नाक से गाने का इल्जाम लगता रहा है , लेकिन इस बार उन्होंने स्टाइल में चेंज किया है और गले से गाया है। गीतकार सुब्रत सिन्हा के लिखे गानों में नयापन और बोलों में ताजगी का एहसास लगता है। फिल्म के पांच गीत म्यूजिक चार्ट में लंबे अर्से से टॉप फाइव पर हैं।

क्यों देखें
रेडियो और आरजे को फोकस करती इस प्रेम त्रिकोण की कहानी में महानगरों में करियर , पैसा और कामयाबी की दौड़ में टूटते इंसानी रिश्तों को दमदार ढंग से पेश किया गया है।

कमजोर कड़ी
इंटरवल के बाद विवान का पूजा और शनाया के बीच सच्चे प्यार की कशमकश को कुछ ज्यादा खींचा गया है। झंडू लाल त्यागी बने परेश रावल का रोल थोड़ा ज्यादा होता तो बेहतर था।

बिग बॉस 3 से राजू श्रीवास्तव की छुट्टी

06 दिसंबर, 2009
नई दिल्ली। कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 3 में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव शो से बाहर हो गए हैं। देश की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। बिग बॉस 3 में इस हफ्ते मॉडल प्रवेश राणा, विंदू और राजू श्रीवास्तव की किस्मत दांव पर थीं, और फैसला राजू के खिलाफ गया।
राजू पहली बार शो में नॉमिनेट हुए थे। इससे पहले आठ हफ्तो तक उनका नाम एक बार भी नॉमिनेट नहीं किया था, लेकिन इस बार नाम आते ही उन्हें बाहर का रास्ता देखना पडा। राजू श्रीवास्तव ने कहा, जनता का फैसला उन्हें मंजूर हैं, और वो अपनी इमेज सुधारने के लिए अब और मेहनत करेंगे। वैसे, माना ये भी जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव के शो से बाहर दूसरे टेलीविजन चैनल से अपने बाकी शो को लेकर समझौता था, जिसके टूटने पर उन्हें भारी हर्जाना भरना पडता।
ऎसे में राजू ने खुद बाहर होने की गुजारिश की। फिलहाल, बिग बॉस 3 में सात दावेदार बाकी हैं, और देखना है कि अब अगले हफ्ते कौन घर से बाहर होता हैं। लेकिन, अब विंदू दारा सिंह को खेल का बडा खिलाडी माना जा रहा हैं क्योंकि वो 7 से ज्यादा बार नॉमिनेट हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें हर बार जनता ने बचा लिया हैं।

पा में बिग बी का बिग कमाल

मूवी : पा
कलाकार : अमिताभ बच्चन , विद्या बालन , अभिषेक बच्चन , परेश रावल।
निर्माता : ए . बी . कॉरपोरेशन और रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट।
स्क्रिप्ट , डायरेक्टर : आर . बाल्की
सेंसर सर्टिफिकेट : यू
अवधि : 140 मिनट

इस फिल्म को देखकर आपको लगेगा कि आप किसी नए अमिताभ बच्चन से मिल रहे हैं। वाकई , डाइरेक्टर आर . बाल्की ने इस बार उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर कुछ ऐसे अलग अंदाज के साथ पेश किया है जो बिग बी की अपनी इमेज से कोसों दूर है। बाल्की इससे पहले सीनियर बच्चन के साथ लीक से हटकर फिल्म ‘ चीनी कम ‘ बना चुके हैं। करीब 70 साल के बिग बी ने सिल्वर स्क्रीन पर 12 साल के ऐसे बच्चे के चरित्र को जीवंत किया है जो एक लाइलाज बीमारी प्रोजोरिया से पीड़ित है। शायद ऐसा चैलेंज भरा रोल बॉलिवुड में अकेले अमिताभ बच्चन ही कर सकते है।

कहानी
फिल्म की कहानी एकदम हटकर है। विदेश में स्टडी के दौरान अमोल आप्टे ( अभिषेक बच्चन ) और विद्या ( विद्या बालन ) को कुछ मुलाकातों के बाद प्यार हो जाता है। एक राजनेता आप्टे साहब ( परेश रावल ) का इकलौता बेटा अमोल भी डैड की तर्ज पर राजनीति में मुकाम बनाना चाहता है तो विद्या डॉक्टरी की स्टडी को पूरा करने विदेश में है। अमोल और विद्या की नजदीकियां बिना किसी रिश्ते में बंधे एक ऐसे मुकाम पर पहुंच जाती है जहां विद्या अमोल के बच्चे की मां बनने वाली है। अमोल को करियर की इस दौड़ में फिलहाल किसी नए रिश्ते में बंधना मंजूर नहीं। वह विद्या को किसी डॉक्टर से मिलकर इस समस्या को समाप्त करने की सलाह देता है , लेकिन विद्या को ऐसा करना गवारा नहीं। वह अमोल की जिंदगी से निकल अपनी मां के पास आती है और अपने बच्चे को जन्म देती है। विद्या का यह बच्चा प्रोजोरिया नाम की लाइलाज बीमारी से पीड़ित है।

सिर्फ 12 साल की उम्र में 6 0 साल के बूढ़े जैसा दिखने वाला विद्या का बेटा ऑरो ( अमिताभ बच्चन ) दूसरे सामान्य बच्चों जैसा ही है। स्कूल में दूसरे बच्चों के साथ क्रिकेट खेलना और घर में नानी मां के साथ मौज मस्ती करना ऑरो की जिंदगी का हिस्सा है , लेकिन ऑरो को हर वक्त मन ही मन अपने पा की तलाश है। वहीं , दूसरी और अमोल अब एमपी बन चुका है। स्कूल में एक प्रतियोगिता के दौरान ऑरो की मुलाकात अमोल आप्टे से होती है जो स्कूल के कार्यक्रम में ऑरो को अवॉर्ड देते हैं। अमोल से मिलने के बाद ऑरो को उसमें अपनापन लगता है और दोनों एक दूसरे के नजदीक आते है , लेकिन ऑरो को अभी मालूम नहीं कि अमोल ही उसके पा है । फिल्म की कहानी का नयापन और पेश करने का रोचक अंदाज दर्शकों को बांधकर रखता है।

एक्टिंग
अमिताभ बच्चन का इस फिल्म में एक नया अवतार है। ऑरो की जिंदादिली और हर सही बात में बच्चों की तरह अड़ जाने वाले दृश्यों में अमिताभ का अभिनय कमाल का है। भले ही गजब के मेकअप ने बिग बी की राह आसान बना दी हो , लेकिन एक्टिंग से ऐसा कमाल सिर्फ बिग ही कर सकते है , कभी दर्शकों के चेहरों पर ऑरो की शरारतें हंसी बिखेरती तो कभी आंखें नम करती। अभिषेक सही मायने में एक यंग पॉलिटिशन लगे है वहीं विद्या बालन ऑरो की बेबस मां की भूमिका में खूब जमी है।

शुरू से आखिर तक फिल्म अमिताभ के इर्द गिर्द घूमती है और उन्होंने गजब की एक्टिंग की है। ऑरो के रोल में वह आपको हंसाते भी हैं और आंखें भी नम करते हैं। अभिषेक और विद्या बालन ने भी अच्छा रोल निभाया है।

स्क्रिप्ट , निर्देशन
आर . बाल्की की स्क्रिप्ट में दम है , कहानी की रफ्तार सुस्त है , लेकिन कहानी को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा जरूरी था। ऐसा नहीं बाल्की ने पूरी फिल्म ऑरो के आसपास रखी अमोल और विद्या के चरित्रों के साथ भी उन्होंने पूरा न्याय किया है।

गीत – संगीत
फिल्म के गाने कहानी के मिजाज के अनुकूल है। इलैय्या राजा के संगीत में दम है। फिल्म का टाइटल सॉन्ग हिट हो चुका है। विद्या बालन और अभिषेक पर फिल्माया मुड़ी मुड़ी का फिल्मांकन गजब का बन पड़ा है।

क्या है खास
ऑरो की भूमिका में अमिताभ का कभी ना भूलने वाला अभिनय। कहानी अच्छी है , स्क्रिप्ट में दम है और यह कहीं भटकती नजर नहीं आती। फिल्म में कुछ भी फालतू नहीं है।

कमजोर कड़ी
एंटरटेनमेंट और वीकएंड पर मौज मस्ती की चाह में मसाला फिल्म देखने वालों के लिए कुछ नहीं। फिल्म थोड़ा गंभीर और लीक से हटकर है।

शिल्पा को अब बेबी का इंतजार


29 नवंबर, 2009
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को शादी किए एक हफ्ता भी नहीं हुआ और अब वह अपने बेबी के बारे में प्लान कर रही हैं। वह जल्दी से जल्दी मम्मी बनना चाहती हैं। उनका ख्याल है कि वैसे भी उन्होंने शादी काफी लेट की हैं इसलिए बेबी के लिए अब वो और इंतजार नहीं करेंगी। खैर फिलहाल तो ये नव विवाहित जोडा बहामास की खूबसूरत वादियों में हनीमून मनाने जा रहा हैं। पर शेट्टी फैमिली और कुंद्रा फैमिली का वेडिंग सेलीब्रेशन यहीं खत्म नहीं हो रहा।
हनीमून से लौटते ही राज दोनों फैमिलीज को साथ लेकर मैडिटेरियन कू्रज पर क्रिसमस मनाने ले जा रहे हैं। शिल्पा मुस्कुराते हुए इतना थक गई है कि उनके जबडे में भयानक दर्द होने लगा हैं। उनका कहना है कि अब उन्हें समझ आ रहा है कि ज्यादातर सेलिब्रिटी रिसेप्शन को क्यों टाल देते हैं। शिल्पा के अनुसार गेस्ट को संभालने से ज्यादा मुश्किल काम मुस्कुराना हैं।

‘वीर’ सलमान का सपना


अगले साल 22 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता अपना 20 साल का सपना पूरा करेंगे. उनका ये सपना है उनकी आने वाली फ़िल्म ‘वीर’. बुधवार को मुंबई में इस फ़िल्म की कुछ झलकियां दिखाई गईं.

इस फ़िल्म के साथ सलमान का ख़ासा लगाव है क्योंकि इसकी कहानी उनके पास 20 साल से थी.

सलमान ख़ान ने कहा है कि 20 साल पहले इतनी बड़ी बजट की फ़िल्में नहीं बनतीं थीं इसलिए इस कहानी को फ़िल्म में तब्दील करने में इतना समय लगा. सलमान ख़ान कहते हैं, “ये तीन फ़िल्मों के बजट में एक फ़िल्म बनी है.”

वीर कहानी है एक पिंडारी सैनिक की बहादुरी की, जो न्याय और स्वंत्रतता के लिए संघर्ष करता है. इस फ़िल्म का निर्देशन ‘गदर’ जैसी कामयाब फ़िल्म बनाने वाले अनिल शर्मा ने किया है.

सलमान ख़ान के मुताबिक़ वीर जैसी फ़िल्म बनाने के लिए अनिल शर्मा से बेहतर निर्देशक नहीं मिल सकता था. उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग इस फ़िल्म को पसंद करेंगे.

मेहनत

सलमान ख़ान कहते हैं कि इस ऐतिहासिक कहानी के फ़िल्मांकन के दौरान उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वो मुस्कुराते हुए कहते हैं, “मैं सुबह छह बजे घोड़े पर बैठता था और शाम छह बजे उतरता था.”

फ़िल्म के निर्देशक अनिल शर्मा कहते हैं कि सलमान ख़ान की कहानी का कैनवास बहुत बड़ा था. अनिल शर्मा ने कहा, “सवाल ये नहीं कि इसे बनाने में कितने पैसे या कितना वक़्त लगा. इससे ज़्यादा महत्वपूर्ण है कि जो लोग ये फ़िल्म देखने आएं तो उनका विश्वास ना टूटे.”

इस फ़िल्म का निर्देशन सलमान ख़ान ख़ुद करना चाहते थे लेकिन आख़री में ये ज़िम्मेदारी अनिल शर्मा को दी गई.

सलमान के अलावा ‘वीर’ में ज़रीन ख़ान, लीज़ा लेज़ारुस, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ़, सोहेल ख़ान और भारत डाभोलकर भी अभिनय कर रहे हैं.

पहले से तय था मंच पर लोपेज का गिरना

लॉस एंजिल्स, अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड समारोह के दौरान गिरने के बाद मजाक का पात्र बनीं पॉपस्टार जेनिफर लोपेज अब कहती हैं कि ऐसा जानबूझकर किया गया है।

पीपुल पत्रिका के अनुसार ‘वेटिंग फॉर टुनाइट’ से मशहूर लोपेज ने इस गिरने के बारे में कहा कि यह कोरियोग्राफी में पहले से ही तय था। रियान सीक्रेस्ट के रेडियो शो में उनका काफी मजाक उड़ाया गया था।

40 वर्षीय लोपेज ने कहा ‍कि यह मेरी कोरियोग्राफी का हिस्सा था। हालाँकि उन्होंने यह कहकर विरोधाभास पैदा कर दिया कि वह तुंरत खड़ी भी हो गईं।

गर्व से कहूंगी कि बिग बी मेरे पहले बच्चे हैं: विद्या बालन


23 नवंबर, 2009
नई दिल्ली। फिल्म “पा” में बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि अब वह सभी को गर्व से कह सकेंगी कि बिग बी उनके पहले बच्चे हैं।
बालन ने कहा, इस भूमिका को निभाने के बाद मैं गर्व से अपने बच्चों को कह सकूंगी कि बिग बी मेरे पहले बच्चे हैं। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं कभी बॉलीवुड के इस महान कलाकार की मां की भूमिका निभाऊंगी। उन्होंने कहा, बच्चनजी के साथ काम करने का बहुत ही बढिया अनुभव रहा। मेरे लिए यह एक विशेष फिल्म हैं। फिल्म “पा” में बालन और अभिषेक बच्चन की जोडी हैं। पिता-पुत्र के भावनात्मक संबंधों पर यह फिल्म आधारित हैं।

शिल्पा ने राज कुंद्रा से शादी रचाई

मुंबई के नजदीक खंडाला में एक पारिवारिक समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने रविवार को लंदन के व्यावसायी राज कुंद्रा के साथ शादी रचा ली.

इंडो एशियन न्यूज़ सर्विस से बातचीत में शिल्पा की दोस्त और व्यापारिक साझेदार किरण बावा ने बताया, “सब कुछ बहुत ही खूबसूरत ढंग से संपन्न हुआ. सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे खुशी-खुशी शादी करें और शिल्पा के माता-पिता के साथ भी ऐसा ही हुआ. वे काफ़ी खुश थे.”

शिल्पा ने डिज़ाइनर तरुण तहिलयानी की डिज़ाइन की हुई साड़ी पहनी थी जबकि राज कुंद्रा डिज़ाइनर शेरवानी पहने हुए थे.

शादी दक्षिण भारतीय तरीके से हुई जबकि संगीत और मेंहदी पंजाबी रिवाज़ के अनुसार हुई.

मंगलवार को रिसेप्शन मुंबई में होगा जिसमें फ़िल्म उद्योग के लोग हिस्सा लेंगे.

विवाह समारोह में फ़िल्म जगत से केवल सनी देओल, सुनील शेट्टी, वासु भगनानी और जैकी भगनानी को ही देखा गया.

दोनों की मुलाक़ात

शिल्पा की राज कुंद्रा से मुलाक़ात वर्ष 2007 में ब्रिटिश रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ जीतने के बाद हुई थी.

राज कुंद्रा रथ पर सवार हो कर विवाह स्थल पहुँचे

शिल्पा की बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी जो कि ‘बिग बॉस’ के तीसरे संस्करण में हिस्सा ले रही थीं,वो इस शादी में शामिल होने के लिए उससे बाहर आ गईं थीं.

शादी के पहले आयोजित संगीत में राज कुंद्रा और शिल्पा के क़रीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे.

इसको बॉलीवुड के कोरियोग्राफ़र गणेश हेगडे की मदद से तैयार किया गया था.

इस मौक़े पर शिल्पा ने चांदनी फ़िल्म के गीत मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ हैं पर नृत्य प्रस्तुत किया जबकि राज ने माइकेल जैक्सन की नक़ल उतार कर सबको चौंका दिया.

वहाँ मौजूद लोगों का कहना था कि राज इतने अच्छे तरीक़े से नाचे कि उन्हें तो फ़िल्मों में होना चाहिए था.

राज कुंद्रा की यह दूसरी शादी है. पहली शादी से उनकी एक बेटी भी है. कुछ समय पूर्व उनकी पहली पत्नी कविता ने शिल्पा पर घर तो़ड़ने का आरोप लगा कर काफ़ी हंगामा मचाया था.

लेकिन राज ने पूरे समय शिल्पा का साथ निभाया और 24 अक्तूबर को दोनों की सगाई हो गई थी.

शिल्पा इंडियन प्रीमियर लीग के तहत राजस्थान रॉयल्स की मालकिन भी हैं और बिग ब्रदर से वह अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुकी है.

« Older entries